मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें की मांडा के एक गांव की नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की। दिघिया पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर सन्नेस बाबू गौतम ने पुलिस टीम के साथ मुखबिरी की सटीक सूचना पर क्षेत्र के आंधी तिराहा से शनिवार दोपहर आरोपी बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने किशोरी को भी सकुशल बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया। इस गिरफ्तारी में विनोद यादव, प्रेम चंद्र, संजू चौहान साहित तमाम पुलिसकर्मी रहे।