Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमुनानगर में शर्मनाक मामला: चप्पल पर थूक कर चटवाया तो युवक ने जहर खाकर दी जान

SV News
आरोप लगाने वाले मृतक के चचेरे भाई की फोटो 

प्रयागराज (राजेश सिंह)। घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज बाजार निवासी एक मिठाई कारोबारी ने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी। परिजनों के अनुसार कारोबारी ने सूदखोरों की प्रताड़ना से आजिज आकर आत्मघाती कदम उठाया है। पिता ने दो लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायत थाने में की है। इरादतगंज बाजार निवासी विद्याकांत यादव (25) पुत्र सोहनलाल यादव की बाजार में मिठाई की दुकान है। रविवार को सायं विद्याकांत ने घर पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने पर जानकारी हुई तो इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही विद्याकांत की मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। मां गुड्डी देवी और पिता सोहनलाल का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पत्नी कल्पना ने तो अपना सुध-बुध ही खो दिया। विद्याकांत तीन बहनों में अकेला था। जिसने भी सुना विद्याकांत की नेक नियती की चर्चा करते शोकमग्न हो गया। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता सोहनलाल ने बताया कि विद्याकांत ने कारोबार के लिए दो लोगों से दस रुपए सैकड़े की दर पर कर्ज लिया था। आरोपी कर्ज वसूली को लेकर उसको प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। सोहनलाल ने दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने नामजद शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर लगाया पुलिस पर आरोप
 
मृतक विद्याकांत के चाचा के लड़के श्याम यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पर घूरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। भाई के अनुसार सूदखोरों द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर विद्याकांत ने घूरपुर पुलिस से शिकायत की थी। आरोप है कि 28 फरवरी को पुलिस ने घूरपुर थाने में पंचायत कर विद्याकांत पर दबाव बनाकर शिकायत वापस करवा दिया। फिर भी आरोपी बाज नहीं आए। रविवार को आरोपियों ने विद्याकांत को पकड़ कर थूंक कर चटवाया और उसका वीडियो बना लिया। उसी दिन विद्याकांत ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया। इससे आहत होकर विद्याकांत ने थाने से घर लौट कर आत्महत्या कर ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad