कोरांव, प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना क्षेत्र के बेलहट गांव में गौशाला के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
थाना प्रभारी कोरांव राकेश भारती के अनुसार मंगलवार को ग्राम प्रधान बेलहट संजय सिंह ने सुचना दी कि ग्राम बेल्हट गौशाला के पास एक 45 वर्ष के अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है। सूचना पर मौके पर जाकर देखा गया तो देखने से विक्षिप्त अथवा भिखारी टाइप का लग रहा है आसपास के ग्राम प्रधानों व जनता के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया परंतु अब तक पहचान नहीं हो पाई है मृतक के दाहिने हाथ के पंजे का कुछ भाग जानवरों द्वारा खा लिया गया है जिस पर चीटियां लगी हैं। दोनो आंखों से शूर लग रहा है। मृतक के शरीर पर अन्य कोई जहीरा चोट का निशान नहीं है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए वास्ते पीएम मोर्चरी भेजा जा रहा है।