प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते देर रात से लाखों लीटर पानी बह रहा है। संबंधित को अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के अल्लापुर का ट्यूबवेल देर रात फेल हो गया। जिससे लाखों लीटर पानी बह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निगम विभाग को जानकारी देने के बाद भी ट्यूबवेल की बिजली नहीं काटी जा रही है। जिससे अनावश्यक पानी बहने का सिलसिला जारी है। जिससे बह रहा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जिससे परेशानी भी बढ़ गई है।