मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
शनिवार को निजी व परिषदीय स्कूलों में प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड बांटा गया। परीक्षाफल पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। इस दौरान शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसजीटी पब्लिक स्कूल मेंड़रा के प्राचार्य पवन तिवारी ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है। जब शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करते हैं, तो पढ़ने वाले बच्चे वह मुकाम हासिल करते हैं जिसके वह असली हकदार हैं। इस मौके पर जया सिंह, शिवानी यादव,रंजना यादव,पूनम मिश्रा,सोनी तिवारी सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।इसी क्रम में बीआरसी मेजा व उरुवा के सभी परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा फल वितरित किया गया। प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के निर्देश के क्रम में बच्चों को परीक्षाफल कांवेंट स्कूलों की तरह प्रोग्रेस कार्ड दिया गया। प्रोग्रेस कार्ड पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।