मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विकासखण्ड उरुवा के मनरेगा कर्मियों का आठ माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे उक्त कर्मी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। कई बार मांग किए जाने के बाद भी संबंधित अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है।
संगठन के जिलाध्यक्ष अनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि विकासखण्ड उरुवा के मनरेगा कर्मियो का विगत आठ माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। शासन द्वारा 31 मार्च को मनरेगा कर्मियों के भुगतान हेतु पर्याप्त धनराशि हस्तांतरित की गयी थी। विकास खण्ड का प्रशासनिक मद होने के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी उरुवा के मनमाने रवैये के कारण मात्र दो माह का मानदेय भुगतान किया गया। जिस कारण मनरेगा कर्मियों में रोष व्याप्त है। मनरेगा कर्मियों द्वारा कहा जा रहा है कि मनरेगा का कार्य नहीं किया जायेगा। आठ माह से मानदेय प्राप्त न होने के कारण सभी कर्मियों का परिवार भुखमरी के कगार पर है। धीरेश कुमार गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी के इस रवैये से मनरेगा कर्मी उच्चाधिकारियों से संम्पर्क करके अपनी ब्यथा बताने को मजबूर है।