आज दाखिल हो सकती है अर्जी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कासगंज जेल में बंद मुख्तार के बड़े बेटे और मऊ सदर के विधायक अब्बास अंसारी पेरोल दिलाने के लिए परिवार के लोग इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में कोर्ट में अर्जी दाखिल की जा सकती है। अब्बास अंसारी पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल हो सकें, इसके लिए अर्जी कोर्ट में डालने की तैयारी चल रही है। इसके लिए परिवार के कई लोग कोर्ट पहुंच चुके हैं और वकीलों से सलाह ले रहे हैं।