Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बार में युवती का वीडियो बनाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, जमकर हुई मारपीट

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिविल लाइंस में विशाल मेगा मार्ट के पास तीन मंजिला भवन में मुक्तानंदम बैंक्वेट हाॅल है। इसी भवन में तीसरी मंजिल पर बार का संचालन किया जाता है। बुधवार की रात यहां मुट्ठीगंज के रहने वाले दो परिवार पार्टी मनाने पहुंचे थे।
सिविल लाइंस स्थित बार में डांस कर रहीं युवतियों का वीडियो बनाने को लेकर बुधवार देर रात दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। सूचना पर फोर्स लेकर पहुंचे एसीपी सिविल लाइंस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी थी।
सिविल लाइंस में विशाल मेगा मार्ट के पास तीन मंजिला भवन में मुक्तानंदम बैंक्वेट हाॅल है। इसी भवन में तीसरी मंजिल पर बार का संचालन किया जाता है। बुधवार की रात यहां मुट्ठीगंज के रहने वाले दो परिवार पार्टी मनाने पहुंचे थे। रात 11 बजे के करीब एक परिवार की कुछ युवतियां डांस कर रहीं थीं। आरोप है कि इसी दौरान कहां मौजूद कुछ युवक उनका वीडियो बनाने लगे। युवतियों के परिवार के एक युवक ने विरोध किया तो गालीगलौज शुरू हो गई और फिर वहां मारपीट होने लगी।
इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जानकारी पर बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के सदस्य भी जुट गए। सूचना मिली तो एसीपी सिविल लाइंस श्वेताभ पांडेय फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और मौके से तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए युवक भी मुट्ठीगंज के रहने वाले हैं। देर रात तक उनसे सिविल लाइंस थाने में पूछताछ जारी थी। एसीपी ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad