कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पैतिहा गांव के दो युवक गत दिनों हैदराबाद टावर में काम करने गये थे। वहा काम कराने वाले न तो पैसा दिया न खाना, बल्कि दोनो की जमकर पिटाई की गई। बिना पैसे के 22 मार्च को घर पहुंचे। हालत बिगड़ने पर दोनों की गुरुवार को मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि गुरुवार को डायल 112 से समय 9:27 बजे सूचना मिली कि ग्राम हनुमानगंज पैतीहा में एक लड़के की मृत्यु हो गई है। सूचना पर मौके पर जाकर पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि ग्राम हरदौल छापर थाना कोरांव का मजदूर ठेकेदार नूर हसन पुत्र गुलजार ग्राम हनुमानगंज पैतीहा के चार लड़के विष्णु पुत्र छोटकउ कोल उम्र 18 वर्ष, छोटू पुत्र लाल जी कोल उम्र 18 वर्ष ,विनोद पुत्र श्रीनाथ उम्र 22 वर्ष दया शंकर पुत्र श्यामलाल उम्र 28 वर्ष को हैदराबाद विजयवाड़ा में टावर लाइन पर काम करने के लिए मजदूरी पर ले गया था। होली के दो दिन पहले विष्णु कोल पुत्र छुटकउ व छोटू पुत्र लाल जी कोल बीमार अवस्था में घर वापस आ गए। दोनों के परिजन उनका गांव में ही इलाज व झाड़ फूंक आदि करा रहे थे। आज दोनों की 8 घंटे के अंतराल पर मृत्यु हो गई परिजनों का यह भी कहना है कि हैदराबाद विजयवाड़ा में मजदूरी करने के बाद पैसा मांगने को लेकर ठेकेदार ने मारा पीटा है। दोनों शव पर कोई भी चोट के निशान नहीं है । शवो को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भ।