डेढ़ साल से मामा से उसका कोई संबंध नहीं है
प्रयागराज (राजेश सिंह)। आरओ-एआरओ व सिपाही भर्ती पेपर लीक प्रकरण के दो मुख्य आरोपियों में से एक मेजा निवासी राजीव नयन मिश्र ने पिछले कुछ वर्षों में बेशुमार दौलत कमाई थी। दो साल पहले उसने अपनी शादी में 50 लाख से ज्यादा की रकम खर्च की थी। उसके ठाठ-बाठ देखकर गांव वाले भी दंग रह गए थे। हालांकि, शादी के कुछ दिनों बाद ही वह लखनऊ चला गया और फिर मेजा में रहने वाले मामा से कोई संपर्क नहीं किया।
राजीव के पिता दीनानाथ मिश्रा मूलरूप से मेजा के अमोरा के रहने वाले थे और बीमारी से उनकी मौत हो गई थी। उनके निधन के कुछ दिनों बाद ही उसकी मां की करंट से मौत हो गई थी। मां-बाप का साया सिर से उठने के बाद नाना, मामा आदि लोग उसे धर्मपुर शुकुलपुर मेजा स्थित ननिहाल ले आए और फिर वहीं उसका पालन-पोषण हुआ।
मामा इंद्रदेव मिश्रा अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। कुछ दिनों बाद वह पत्नी समेत लखनऊ चला गया और उसके बाद से नहीं लौटा। कोई संपर्क भी नहीं किया। उन्होंने बताया कि पिछले 1.5 साल से उससे उनका कोई संबंध नहीं है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि उसने शादी में कम से कम 50 लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए थे। इसे देखकर सभी दंग रह गए थे। हालांकि, वह कभी स्पष्ट नहीं बताता था कि वह क्या काम करता है।