मांडा,प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। लोकसभा चुनाव का आचार संहिता आते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। मांडा के विभिन्न बाजारों से पुलिस कर्मियों ने बैनर, होर्डिंग व पोस्टर हटवाने शुरू कर दिये हैं। बीट स्तर पर निरोधात्मक कार्यवाई भी की जा रही है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता जारी होते ही इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मांडा क्षेत्र के मांडा खास, भारतगंज, नहवाई, चिलबिला, दिघिया, हाटा, खवास का तारा, सुरवांदलापुर आदि बाजारों में पहले से लगे विभिन्न राजनैतिकपार्टी दलों के बैनर, पोस्टर तथा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों के पेड़ों व बिजली के खंभों पर लटके कट आउट आदि उतरवाना शुरू कर दिया।
मांडा क्षेत्र के भारतगंज, दिघिया पुलिस चौकी व मांडा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के अराजक तत्वों की बीट स्तर पर भौतिक सत्यापन के बाद सूची तैयार कर पुलिस ने निरोधात्मक तैयारी भी शुरू कर दी है। चुनाव हर हाल में निष्पक्ष व शांति पूर्ण संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है।