मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के जगेपुर गांव के समीप सब्जी लेने आई किशोरी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे शहर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के गुरुदत्त का पूरा गांव निवासी गिरजा शंकर तिवारी की 14 वर्षीय बेटी शिवांगी तिवारी गुरुवार की शाम क्षेत्र के जगेपुर गांव के मार्केट में सब्जी लेने गई थी। जैसे ही वह प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर पहुंची ही थी कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे शहर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार को शिवांगी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।