करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के कौवा बाजार से एक किलोमीटर आगे संजई मोड़ के पास में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गेहूं लदा ट्रैक्टर-ट्राली धू-धू कर जलने लगा।
देखते ही देखते ट्रैक्टर से आग की तेज लपटें उठने लगी। स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया कि कहीं आग पूरी बस्ती में न फैल जाए। आखिरकार ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर राख हो गया। समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर चालक व गेहूं लादने वाले किसान का नाम नहीं स्पष्ट हो सका था।