प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना मऊआइमा व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 50 हजार रुपए का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया।
बता दें कि रविवार को प्रभारी निरीक्षक मऊआइमा राघवेन्द्र सिंह, निरीक्षक दीपक सिंह एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र नाथ यादव, चौकी प्रभारी रामफल इनारी थाना मऊआइमा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शनिवार को 50 हजार रुपए के इनामिया वांछित अभियुक्त संतोष सिंह पुत्र स्व. जगदीश कुमार सिंह निवासी दामोदर का पूरा थाना मऊआइमा को थाना मऊआइमा क्षेत्रान्तर्गत रेलवे ओवर ब्रिज के पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना मऊआइमा पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।