कुछ ही घंटों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया, झुंसी में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर हुई बुजुर्ग की हत्या के बाद गांव में तनाव है। एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। कुछ ही घंटों में थानाध्यक्ष झूंसी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को पुलिस टीम के साथ छापामारी करके इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शाम को पुलिस की मौजूदगी में बुजुर्ग के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
हवेलिया गांव के रहने वाले 65 वर्षीय अहमद अली और उनके परिवार के सदस्यों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने आये लोगों का विरोध जताया था। आरोप है कि अफजाल समेत अन्य लोग जबरदस्ती दीवार बनाने की कोशिश कर रहे थे। विपक्षियों में अहमद अली के परिवार पर हमला कर दिया। पथराव में अहमद अली के सिर पर गंभीर चोट आ गई। आरोप है कि रॉड से उनको पीटा गया। बीच बचाव करने पहुंचे उनके भतीजे को भी मारा पीटा गया। सरेआम हुई इस मारपीट से हड़कंप मच गया। जख्मी अहमद अली को परिजन अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे पूर्व झूंसी पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर अफजाल, कयूम और अशरफ व 15 अज्ञात के खिलाफ पथराव, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बुजुर्ग की मौत के बाद रविवार को पुलिस ने हत्या की धारा की बढ़ोतरी की। इस मामले में कार्रवाई करते हुए झूंसी पुलिस ने बताया कि कयूम और अली नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पूर्व परिजन विवादित कब्रिस्तान में ही सुपुर्द-ए-खाक करने पर अड़े थे लेकिन पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। अहमद अली अपने पीछे दो बेटे और पांच बेटियों को छोड़ गए हैं।