प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना लालापुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया।
बुधवार को थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा के नेतृत्व में दरोगा चेतनारायण प्रजापति ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ बुधवार को भंभौर तिराहा थाना क्षेत्र लालापुर से अभियुक्त लवकुश निषाद पुत्र बैजनाथ निषाद निवासी ग्राम भंभौर थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लालापुर में आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।