मांडा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर पुलिस ने अरेस्ट करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया।
बतादें कि मांडा थाना क्षेत्र के एक गाव की नाबालिग किशोरी के साथ चार दिनों पूर्व एक बाल अपचारी ने बंधक बनाकर जबरन दुष्कर्म किया था। घटना जे बाद रोते हुए किशोरी घर पहुंच परिजनों से आप बीती बताई। इस दौरान दुष्कर्म पीड़िता ने परिजनों ने साथ थाने पहुंच दुष्कर्म, पास्को एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया। इसके वाद पुलिस ने आरोपी की तलाश मे ताबड़तोड़ छापेमारी शुरु किया। वहीं रविवार को अतिरिक्त निरीक्षक माधव कुमार त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर सन्नेस बाबू गौतम ने टीम के साथ मुखबिरी की सूचना पर क्षेत्र के बराही माता धाम के समीप से घेराबंदी कर आरोपी कुलदीप यादव उर्फ़ ननकऊ पुत्र स्व रमाकांत यादव निवासी मल्हाने टेला दीघीया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लिखपढ़ी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया। इस गिरफ्तारी मे विवेक यादव, प्रेमचंद्र, राहुल तलान साहित तमाम पुलिशकर्मी रहे।