प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा की छह दिन की रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर ली गई है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस रवि नयन मिश्रा से अहम सबूत बरामदगी के प्रयास करेगी। इसके अलावा इस मामले में फरार रवि अत्री और विक्रम पहल के ठिकानों का पता लगाने की कोशिश रहेगी। कोर्ट ने बरामदगी स्थल पर कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराने के आदेश भी एसटीएफ को दिए हैं। पुलिस राजीव नयन को लेकर प्रयागराज भी आ सकती है। नैनी के आरोग्यम अस्पताल को ही उसने ठिकाना बनाया था।
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने तीन अप्रैल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद से ही उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई थी। शनिवार को सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए एसटीएफ ने 10 दिन के रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने छह दिन का रिमांड मंजूर किया। रविवार सुबह 8 बजे से 13 अप्रैल की सुबह आठ बजे तक वह एसटीएफ के हवाले रहेगा।
इस अवधि में एसटीएफ उसे मध्य प्रदेश के रीवा और प्रयागराज लेकर जाएगी। एसटीएफ अधिकारियों का दावा है कि रवि नयन मिश्रा ने पूछताछ में बताया था कि मोबाइल से अहमदाबाद में टीएसआई कंपनी में प्रश्न पत्रों की फोटोग्राफी अपने मोबाइल से साथी डॉ. शुभम मंडल से कराई थी। मोबाइल फोन उसने नैनी के आरोग्यम हॉस्पिटल में किसी स्थान पर छिपाया है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश के रीवा में शिवशक्ति रिसोर्ट में उसने करीब 350 अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पढ़वाया था। इन दोनों स्थानों पर रवि नयन जायसवाल को ले जाया जाएगा। एसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान रवि नयन मिश्रा से पूछताछ कर सबूत एकत्र किए जाएंगे। फरार आरोपी रवि अत्री और विक्रम पहल की गिरफ्तारी के लिए भी विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
दो रिश्तेदारों को भी बनाया है आरोपी
एसटीएफ ने इस मामले में रवि नयन मिश्रा के दो रिश्तेदार प्रयागराज निवासी पुष्कर पांडेय और लखनऊ के अजय को भी आरोपी बनाया है। इसके अलावा रीवा स्थित रिसोर्ट के मालिक स्वामी ओझा की इस मामले में भूमिका की जांच भी की जा रही है।
आरोपियों की संपत्ति भी जब्त करने की तैयारी
एसटीएफ ने आरोपियों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए उनके बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। अन्य संपत्ति के बारे में भी जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों ने पेपर लीक कराकर कमाई अकूत धन से काफी संपत्ति अर्जित की है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए रवि नयन मिश्रा ने काफी संपत्ति अपनी महिला मित्रों और पत्नी के नाम भी की हुई है। उसकी एक महिला मित्र लखनऊ और एक भोपाल में रहती है। जबकि उसकी पत्नी प्रयागराज में अस्पताल चलाती है।
एसटीएफ पत्नी और महिला मित्रों की संपत्ति की भी जांच में जुट गई है। एसटीएफ पांच आरोपी टीसीआई के कर्मचारी मीरजापुर के शिवम गिरि व भदोही के रोहित पांडेय, पूर्व कर्मचारी प्रयागराज के अभिषेक शुक्ला, बिहार के डाॅ. शुभम मंडल और महेंद्र शर्मा को रिमांड पर लेकर एसटीएफ ने पर्याप्त सबूत एकत्र किए हैं। गुरुग्राम स्थित नेचर वैली रिसाेर्ट के मालिक सतीश धनखड़ को भी जेल भेजा है। इस रिसोर्ट में करीब एक हजार अभ्यर्थियों को बुलाकर पेपर पढ़कर सुनाया गया था।