प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जंक्शन के गेट नंबर दो के सामने आई 20 कार के सन रूफ को खोल कर ये मनबढ़ रहीशजादे जिन्हें कानून का डर तो दिखता नहीं और भाई दिखेगा भी कैसे कार पर बाकायदा मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी धाता का बोर्ड जो लगा है। ये युवक खुलेआम सड़क पर दारू से नहा रहे हैं और जमकर शराब पी जा रही है। बड़ा और अहम सवाल ये है की आखिर खुलेआम सड़क पर ऐसी वाहियात हरकत करने का हक इनको दिया किसने है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रयागराज में सड़क पर शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष का स्टीकर लगी कार में खुलेआम शराब पीते युवकों का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में अर्धनग्न अवस्था में शराब पीते युवक नजर आ रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन गेट नं 2 के सामने शराबियों ने उत्पात मचाया और कार के ऊपर नहाते हुए शराब पी रहे हैं। पुलिस कार के नंबर के आधार पर जांच में जुटी हुई है।