प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र के आसवा उर्फ हाजीगंज गांव में घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार व शनिवार बीच रात तकरीबन एक बजे के करीब हमलावरों ने फायर कर दिया। जिससे गोली सो रहे व्यक्ति के कमर व पेट के बीच जा लगी। गोली लगने से चीख पुकार सुन परिजन जब तक मौके पर पहुंचते कि हमलावर भाग चुके थे।
जानकारी के अनुसार आसवा उर्फ हाजीगंज गांव के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार पटेल (45) पुत्र रामकुमार बीते कई वर्षों से गांव के बाहर सोरांव- शांतिपुरम मार्ग किनारे अपने खेत की जमीन पर मकान बनाकर रह रहे थे। शुक्रवार शाम को भोजन करने के बाद शैलेंद्र कुमार अपने मकान के बरामदे में सो रहा था। देर रात तकरीबन एक बजे हमलावर पहुंचे और शैलेंद्र के ऊपर फायर झोंक दिया। जिससे गोली शैलेंद्र पटेल के कमर के ऊपर जा लगी। वह लहूलुहान हो गया और चीखने चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुन परिजन जब तक मौके पर पहुंचने की हमलावर फरार हो चुके थे।
तकरीबन आठ माह पहले जमीनी रंजिश के चलते तकरीबन आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने रामकुमार के घर पर चढ़कर जानलेवा हमला किया था। था। हमलावरों रामकुमार पटेल की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिससे हाथ पैर की हड्डी टूट गई थी। घटना को लेकर भुक्तभोगी की तहरीर पर गांव के ही तकरीबन आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज सोरांव थाने कराया था।
आरोप है कि पुलिस द्वारा निष्पक्ष पूर्ण तरीके से कार्रवाई न करते हुए बल्कि आरोपियों को बचाने के लिए पुरजोर कोशिश की गई थी। अन्यथा हमलावरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हुई होती तो शायद शैलेंद्र पटेल के ऊपर हमला न हुआ होता। इस बाबत सोरांव प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि भुक्तभोगी के परिजन के तहरीर पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।