टेंट कारोबारी ने पुलिस को दी तहरीर, पहले भी हो चुकी है चोरी
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। थाना क्षेत्र के उरुवा चौराहे पर अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर टेंट कारोबारी के दो जेनरेटर व एक सीढ़ी चुरा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पहले भी उसी दुकान में कपड़े की दुकान में चोरी हो चुकी है। हौसला बुलंद चोर उस दुकान को निशाना बना चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा निवासी असफाक अली पुत्र स्व. चाँद मोहम्मद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह तालिव टेन्ट हाऊस के नाम से लेहड़ी चौराहा से उत्तर दिशा में 100 मीटर की दूरी पर कमरे किराये पर लेकर टेन्ट का करोबार लगभग 15 वर्ष से करता चला आ रहा है। 11 अप्रैल को रात में उसके कमरे का सटर का ताला तोड़ कर कुछ अज्ञात चोरों ने दो जेनरेटर व तीन लोहे की सीढ़ी ताला तोड़ कर चुरा ले गये है। जिससे पीड़ित की कुल लगभग दो लाख पन्द्र हजार की चोरी हो गयी है। इसके पहले भी उस कमरे में पीड़ित कपड़े की दुकान किया था तो भी चोरी हो गयी थी। पीड़ित ने मेजा कोतवाली में तहरीर दिया था लेकिन आज तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।