प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा के निर्देश पर अग्नि सुरक्षा अभियान चेकिंग चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया साथ ही आग से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ जिले में छिटपुट अगलगी की घटना घटने लगी है। जो गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ भी सकती है। हर साल गर्मी में रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटना होती रही है। आपदा व अग्निशमन विभाग गर्मी में आग लगने और नुकसान होने का कारण लोगों में जागरूकता की कमी मानते हैं। आग से सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग व आपदा विभाग जागरूकता अभियान चला रही है। अभियान के तहत अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी होटलों, प्रतिष्ठानों एवं विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को आग से सुरक्षा व बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दे रहे हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा अविनाश चंद्र के निर्देश पर पूरे जनपद में स्कीम नंबर-3 के अनुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में सभी फायर स्टेशन प्रभारियों ने हास्पिटल, होटल में अग्नि सुरक्षा अभियान चेकिंग चलाया और लोगों को जागरूक किया।