प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का प्राथमिक विद्यालयों में आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
बुधवार को विकासखण्ड करछना के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उसमें बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर, मेहंदी मतदाता जागरूकता को लेकर मतदान को लेकर प्रेरित किया।
साथ ही क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताएं कराई गई। बुधवार को करछना के देवरी कला स्थित बद्री प्रसाद मिश्रा माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने मतदान को लेकर प्रेरित किया। जिसमें 61 बच्चों ने प्रतिभाग किया।