एमयूएनपीएलः निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का समापन
स्क्रीनिंग शिविर में हुआ 185 का पंजीकरण, 27 की हुई सर्जरी
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का समापन समारोह दिनांक 05.04.24 को आरोग्यम हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ एमयूएनपीएल कमलेश सोनी थे। परियोजना प्रभावित गांवों के लिए आरोग्यम अस्पताल द्वारा एमयूएनपीएल सीएसआर टीम के साथ महेश नेत्रालय, प्रयागराज के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया था। स्क्रीनिंग शिविर में 185 पंजीकरण हुए, जिनमें से 27 मरीजों की सर्जरी प्रयागराज के अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल में हुई।
इस अवसर के दौरान, एमयूएनपीएल के सीईओ, कमलेश सोनी ने आसपास के गांवों के कल्याण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। श्रीमती अपराजिता महिला समाज की अध्यक्ष अनु सोनी ने भी स्वास्थ्य देखभाल पहल के सफल आयोजन के लिए सीएमओ डॉ. मनीषा पांडे के कुशल मार्गदर्शन में किए गए अस्पताल के प्रयासों की सराहना की।
श्रीमती द्वारा मरीजों को कम्बल वितरित किये गये। सोनी एवं कार्यकारिणी समिति के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मरीजों ने रहने, परिवहन, भोजन की व्यवस्था और शिविर के दौरान की गई मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी की सराहना की।