प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के कीडगंज पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ वांछित अभियुक्त के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शुक्रवार को थाना प्रभारी कीडगंज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बैरहना, उपनिरीक्षक रमेश यादव थाना कीडगंज पुलिस द्वारा नामजद वांछित अभियुक्त विजय ठाकुर पुत्र नकुल ठाकुर निवासी 87 बहेलिया विगहा अंचल टिकरी थाना टिकरी जनपद गया (बिहार) को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पहलवान वीर बाबा मन्दिर के पास थाना क्षेत्र कीडगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।