प्रयागराज (राजेश सिंह)। जगह-जगह लटकते बिजली के तारों का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। इन दिनों लगातार खेत में तैयार फसल में बिजली के तारों की चिंगारी से जल जा रही है। हाईटेंशन लाइन के कारण आग की घटनाओं से अब विद्युत महकमा हरकत में आ गया है। विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने आग की घटनाओं की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में विभाग का कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।
सोमवार को जिले में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। करछना के खाई, बैकुंठपुर, अंतहिया में आग से 10 किसानों की 50 बीघे फसल राख हो गई। किसानों का कहना है कि ढीले तार की वजह से शार्ट सर्किट हुआ, जिससे यह आग लगी। यहां घंटेभर बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचीं।
मांडा के भवानीपुर में और मऊआइमा के कटभर परमेजपुर में किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। यहां भी किसानों की फसल जलकर राख हो गई। सोमवार को ही शंकरगढ़, नारीबारी, सैदाबाद और सोरांव में आग लगने से फसलें बर्बाद हो गईं। इधर, विद्युत सुरक्षा निदेशालय के अनुसार जिन स्थानों पर तार हैं और आग लगी है उसकी जाएगी। पीड़ितों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। खामी मिलने पर विभाग के अफसरों से जवाब भी मांगा जाएगा।
प्रयागराज जोन-दो के मुख्य अभियंता विश्वदीप अंबरदार का कहना है कि सभी कर्मचारियों को लाइनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वह अपनी फसल तार के आसपास न रखें। जरूरत पड़ने पर दिन के समय इन लाइनों को बंद भी रखा जाएगा।