मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के बैशाख माह की तृतीया तिथि पर मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में दर्शन पूजन एवं विशेष मुहूर्त होने पर विंध्य धाम में मुंडन व जनेऊ संस्कार कराने के लिए श्रद्धालु का हुजूम उमड़ पड़ा।
विंध्याचल धाम क्षेत्र के समस्त होटल धर्मशाला गेस्ट हाउस एवं तीर्थ पुरोहितों का मकान श्रद्धालुओं से पटा रहा। गंगा घाटों पर स्नान करने के उपरांत विंध्य धाम की गलियों में सजी दुकानों पर से माला फूल प्रसाद लेकर श्रद्धालु कतार में खड़े हुए।
सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान एडीएम शिव प्रताप शुक्ल,नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह. पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मन्त्री भानु पाठक सीओ शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी थाना प्रभारी दयाशंकर औझा मंदिर सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।