कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी) शैक्षिक सत्र के समापन अवसर पर शनिवार को कोरांव के तमाम परिषदीय स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों में पुरस्कार व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मेहनत के सापेक्ष पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विश्वनाथ प्रसाद जूनियर हाई स्कूल बैदवार कला कोरांव में परीक्षा फल और पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के टापर तीन छात्र छात्राओं और हर कक्षा में तीन शीर्ष बच्चों को टिफिन देकर प्रबंधक अनिल मिश्र अपर शासकीय अधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया। स्कूल में कम से कम अनुपस्थित रहे बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक बैठक भी आयोजित की गई। संस्था के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद मिश्र ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य एस पी यादव ने किया। समारोह में सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।