घंटों मशक्कत कर फायरकर्मियों ने बुझाई आग
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के ऊंचडीह (तिवारी का पूरा) गांव में मंगलवार को दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर बिना समय गंवाए पंहुची फायर स्टेशन की टीम ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आगजनी में करीब तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के ऊंचडीह (तिवारी का पूरा) गांव में किसान नरेन्द्र तिवारी का खेत गांव के ही कुछ किसान ठेका पर गेहूं की बुआई किए थे। फसल कटाई की कगार पर थी। मंगलवार दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से उक्त खेत में आग लग गई। आग लगते ही गांव के लोग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। बिना समय गंवाए पंहुची फायर स्टेशन मेजा की टीम ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आगजनी में सुरेश चन्द्र भारतीया का 10 बिस्वा, हेमराज भारतीया का एक बीघा, शिवलखन का 10 बिस्वा व चिंतामणि का 13 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फायर स्टेशन मेजा के यूनिट प्रभारी सियाशरण सिंह, फायरमैन गंगाराम यादव, देवेन्द्र कुमार दुबे, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, दयाशंकर सरोज ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। आग बुझने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अगल-बगल के किसानों के होश उड़ गए थे कहीं आंखों के सामने मेहनत पसीना की कमाई जलकर राख न हो जाए।