नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप रविवार दोपहर आग लग गई। आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि रविवार को दोपहर नैनी थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप झाड़ियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर स्टेशन नैनी को दी गई। जिसमें नैनी के फायरकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। काफी देर बाद आग बुझाने में सफलता मिली। फायरकर्मियों ने आग को फैलने से रोक लिया।