मेजा, प्रयागराज। (राजेश गौड़/विमल पांडेय)
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष स्वतंत्र भय मुक्त माहौल में हो इसलिए पुलिस व आईआरबी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।बता दे कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट मोड पर है शांति सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए लगातार संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया जा रहा और ऐसे लोगों पर पुलिस निगाह बनाएं हुई है।रविवार को मेजारोड बाजार में चौकी प्रभारी मेजारोड अरविंद कुमार सोनकर,एसएसआई सुभाष कुमार गौतम के नेतृत्व में इंडियन रिजर्व बल (आईआरबी) के जवानों ने बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक किया और शांति सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।चौकी प्रभारी मेजारोड अरविंद सोनकर ने बताया कि शांति सुरक्षा एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यह फ्लैग मार्च किया गया है ताकि मतदाताओं में सुरक्षा का माहौल बना रहे।
एसएसआई सुभाष कुमार गौतम ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों, आपसी भाईचारा बिगाड़ने वालों व दुष्प्रचार करने वाले शरारती असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।
इस दौरान एसआई मनोज तिवारी, उपनिरीक्षक सचिन गुप्ता, हेड कांस्टेबल जमील अहमद, विकास शर्मा सहित आइआरबी के जवान मौजूद रहे।