प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के तौकलपुर गांव में गेहूं काटने की मशीन से निकली चिन्गारी शोला बन गई। 50 बीघे से अधक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। किसान चीखते चिल्लाते रहे और आग बुझाने का प्रयास करते रहे। सारे प्रयास नाकाफी साबित हुए और आग की सामने फसल आग की भेंट चढ़ गई। फायर ब्रिगेट की टीम पहुंची इसके बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका।
दोपहर लगभग एक बजे देल्हूपुर थाना क्षेत्र के तौकलपुर गांव में गेहूं काटने वाली मशीन से निकली चिंगारी से लगभग 50 बीघे गेहूं की खड़ी एवं काटी हुई फसल जल कर राख हो गई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड एवं देल्हूपुर व रानीगंज पुलिस को सूचना गांव वालों ने दी। फायर ब्रिगेड एवं गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। शमसाद सलीम इरशाद ननकाई राजाराम पाल रामराज पाल जब्बार सत्तार गफ्फार मुन्नान मुस्तकीम आदि की 50 बीघे फसल जल कर राख हो गई।
थाना क्षेत्र के मीरपुर में बुधवार की दोपहर मशीन से गेहूं की फसल काटी जा रही थी। गांव के अजीत सिंह की खेत से गेहूं की फसल काट कर मशीन बगल के कमलकांत के खेत से फसल काटने लगी। इतने में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही मशीन का ड्राइवर खेत से मशीन लेकर किसी तरह निकला। हवा के तेज बहाव ने आग की रफ्तार को बढ़ा दिया। जिसके चलते बगल राम मनोरथ, जगदीश सिंह, अम्बरीष आदि किसानों के करीब 5 बीघे खेत आग की विभीषिका में राख हो गए। इधर आग लगने के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की मशक्कत में जुटे और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
थाना इलाके के लौली, पूरेक्षमा, व पूरेमनिकंठ गांव में नहर किनारे 25 से 30 बीघे खड़े गेहूं की फसल में बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार पूरे मणिकंठ गांव निवासी मोती लाल मिश्र के कटे हुए गेहूं के डंठल में आग लगी जब तक लोगों ने देखा और लोग पंहुचे की पास में ही लौली, पूरेक्षमा गांव के बृजेंद्र पांडेय, विशाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, राजीव शुक्ल, अंतिम शुक्ल के खेतों में आग ने पकड लिया। देखते ही देखते पास के खेत आशु पांडेय, राजेंद्र पांडेय, अशोक पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, अमृता देवी मिश्र, ब्रह्मदेव, संजीव शुक्ल, शोभनाथ पांडेय तथा लौली गांव के राघव राम यादव के गेहूं के खेत में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना पर पहुची कोहंडौर पुलिस व ग्रामीणों की भारी भीड़ आग को काबू करने में लगी रही। आसपास के इलाकों के लोग भी आग लगने की सूचना पर पंहुचे रामापुर के सभासद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश पाठक ने नगर पंचायत कोहंडौर से पानी का टैंकर मंगवाया। भीड़ पानी के टैंकर से बाल्टियों से पानी लेकर बुझाने लगी। कुछ लोग नहर किनारे लगे जंगली पेड़ की टहनियों व अरहर की टहनियों से पीट पीट कर आग पर दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए ही थे कि पूरेक्षमा गांव के संजीव कुमार शुक्ल के दरवाजे पर कटकर रखे गेंहू के बोझ में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के लोगों खेतों में पुनः आग पकड ली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां व टीम मौके पर पंहुचीं तब जाकर आग पर काबू पाया गया।