मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के बभनी हैठार गाव मं अज्ञात कारणों से रिहायसी मकान मे भीषण आग लग गई। इससे बिके समेत गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मांडा के बभनी गाव निवासी कमला शंकर पुत्र हरिदास के रिहायसी मकान मे मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इससे भुक्तभोगी परिजनों साहित ग्रामीणों मे अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की घंटो की कड़ी मशक्क्त के बाद किसी तरह आग पर कबू पाया जा सका। लेकिन तब तक मकान मे रखी बाइक,अनाज साहित गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया। उक्त एग्जनी को लेकर भुक्तभोगी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं एग्जनी की सूचना पर हलका लेखपाल राघवेंद्र यादव ने मौके का मुआयना कर भुक्तभोगी को सम्भवतः मदद का आश्वाशन दिया है।