मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के जगेपुर गांव के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर शाम करीब साढ़े आठ बजे थाना क्षेत्र के कोटहा गांव निवासी अमजद अली पुत्र जमील अहमद किराना का सामान लेने जा रहे थे कि जैसे ही वह जगेपुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें अजमल गंभीर रूप से घायल हो गया उसका एक हांथ फ्रैक्चर हो गया। सामने वाले बाइक सवार दो लोग भी चुटहिल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।