Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में दोस्त के साथ पान खाने आए युवक की बम मारकर हत्या, फैली सनसनी

SV News

हत्यारों ने झगड़े के बाद कहा- रुको अभी आते हैं… आते ही मार दिया बम

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में रविवार देर शाम एक युवक की बम मारकर हत्या कर दी गई। पान की दुकान पर कुछ युवकों से हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया। फाफामऊ समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के साथी से पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई। 
मिली जानकारी फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी संतोष पाल का 22 वर्षीय पुत्र संदीप पाल दूध बेचने का काम करता था। रविवार देर शाम करीब सात बजे वह अपने दोस्त रामनरेश सरोज निवासी गद्दोपुर के साथ गांव के बाहर मुख्य सड़क पर पान खाने गया था। पान की दुकान पर रुदापुर गांव के कुछ युवक खड़े थे। अचानक संदीप का उनसे विवाद हो गया। बातचीत बढ़ी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच हमलावरों ने संदीप से बोला कि रुके रहो, अभी आते हैं। रामनरेश सरोज संदीप से घर चलने को कहने लगा, लेकिन वह वहीं खड़ा था।पलभर में हमलावर तेजी से आए और संदीप के सिर में बम मार दिया। दो-तीन और बम चलाए गए। इससे वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। हर कोई इधर-उधर भागने लगा। चाय-पान की दुकानें बंद होने लगीं। प्रयागराज-लखनऊ-प्रतापगढ़ मार्ग पर आवागमन भी थम गया।धुआं हटा तो संदीप तड़प रहा था। आननफानन में उसे फाफामऊ स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाने को कहा। उसे एसआरएन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


फाफामऊ पुलिस ने रामनरेश सरोज से पूछताछ की तो उसने बताया कि हमलावर रुदापुर गांव के रहने वाले थे। कुछ का नाम भी उसने बताया। हालांकि, विवाद किन कारणों से हुआ, इस बारे में वह कुछ नहीं बता सका। फाफामऊ थाना प्रभारी का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad