ताबड़तोड़ कार्रवाई में आरोपी घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती, पान की दुकान पर हुई थी घटना
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर में रविवार रात दूध कारोबारी संदीप पाल की गोली मारकर हत्या करने वाला इरशाद उर्फ बुल्ला पुत्र मोइनुद्दीन निवासी रुद्रपुर को देर रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान उसे पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिल्ला के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे हैं। रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते इरशाद उर्फ बुल्ला ने नशे में धुत संदीप पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। देर रात फाफामऊ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान इरशाद उर्फ बुल्ला को मुठभेड़ कर पुलिस ने किया गिरफ्तार लिया है।
गद्दोपुर गांव निवासी संतोष पाल का 22 वर्षीय पुत्र संदीप पाल दूध बेचने का काम करता था। रविवार देर शाम करीब सात बजे वह अपने दोस्त रामनरेश सरोज निवासी गद्दोपुर के साथ गांव के बाहर मुख्य सड़क पर पान खाने गया था। पान की दुकान पर रुद्रपुर गांव के कुछ युवक खड़े थे। अचानक संदीप का उनसे विवाद हो गया। बातचीत बढ़ी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच हमलावरों ने संदीप से बोला कि रुके रहो, अभी आते हैं। रामनरेश सरोज संदीप से घर चलने को कहने लगा, लेकिन वह वहीं खड़ा था।
पलभर में हमलावर तेजी से आए और संदीप के सिर में बम मार दिया। दो-तीन और बम चलाए गए। इससे वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। हर कोई इधर-उधर भागने लगा। चाय-पान की दुकानें बंद होने लगीं। प्रयागराज-लखनऊ-प्रतापगढ़ मार्ग पर आवागमन भी थम गया। धुआं हटा तो संदीप तड़प रहा था। आननफानन उसे फाफामऊ स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।