प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर थाना करछना पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या -10 प्रयागराज के वाद संख्या 1721/18 धारा 138 एनआई एक्ट थाना करछना जनपद प्रयागराज से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त राजित राम यादव पुत्र राम प्रताप निवासी बबुरा बसही थाना करछना जनपद प्रयागराज को थाना करछना के दरोगा अर्जून सिंह ने सोमवार को ग्राम बबुरा बसही थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया।
वहीं सोमवार को ही थाना करछना में पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित अपहृता को पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राज बहादुर यादव, महिला उपनिरीक्षक रिया द्विवेदी ने थाना करछना पुलिस टीम द्वारा सोमवार को बेला चौराहा थाना क्षेत्र करछना से सकुशल बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।