Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

...तो ईद पर पुलिस की गिरफ्त में होंगी माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत तीन ‘लेडी डान’!

SV News

शाइस्ता पर 50 तो जैनब और आयशा पर है 25 हजार का इनाम

शाइस्ता, जैनब व आयशा नूरी के बारे में एकत्र की जा रही जानकारी, ईद पर घरवालों से मुलाकात की पुलिस को मिल रही सुगबुगाहट

प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद के परिवार की तीन महिलाएं पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बनी हुईं हैं। इन तीनों ‘लेडी डान’ पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है। माफिया की पत्नी शाइस्ता 50 तो उसकी देवरानी जैनब फातिमा व ननद आयशा नूरी 25-25 हजार की इनाम है। लगातार इनके बारे में पुलिस इनके बारे में पता लगा रही है‌‌।दो-तीन दिन पहले पुलिस काे सुगबुगाहट मिली है कि तीनों ईद पर अपने परिवार वालों से मुलाकात या संपर्क कर सकती हैं। ऐसे में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। शाइस्ता व जैनब के मायके वालों पर नजर रखने के साथ ही कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा है।
माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के कुछ दिन बाद ही शाइस्ता व जैनब फातिमा फरार हो गईं थीं। साथ ही माफिया की बहन आयशा नूरी भी पुलिस के हाथ नहीं लगी थी। कई जगह दबिश के बाद जब तीनों का पता नहीं चला तो इन पर इनाम घोषित करने की कार्रवाई शुरू हुई। पहले शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया और इसके बाद जैनब फातिमा व आयशा नूरी पर 25-25 हजार का इनाम हुआ।
पिछले दिनों पुलिस ने शाइस्ता व जैनब की मौजूदगी की सुगबुगाहट पर हटवा, असरौली व मरियाडीह गांव में दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर, दो-तीन दिन पहले पुलिस को आहट मिली है कि जेठानी व देवरानी ईद पर अपने मायके वालों से मिलने के फिराक में हैं। साथ ही हटवा में एक रिश्तेदार के घर रह रहे बेटे एहजम व अबान से दोनों मिल सकती हैं।
माफिया अतीक अहमद की फरार बहन आयशा नूरी की पिछले वर्ष दिल्ली में बकरीद मनाने की एक कथित तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी। पुलिस ने इस बारे में पता भी लगाया था, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी थी। इसी तरह माफिया अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्रा की लखनऊ में हुई गिरफ्तारी के समय जैनब के पहुंचने की सूचनाएं भी पुलिस को मिली थीं, लेकिन इसकी आज तक पुष्टि नहीं हो सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad