मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। माहे रमज़ान के आखिरी जुमा की अलविदा जुमा नमाज दोपहर मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व भारतगंज कस्बे के दर्जनों मस्जिदों में पारंपरिक ढंग से पढ़ी गयी। इस अवसर पर एहतियातन भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी क्षेत्र में भ्रमणशील रही।
शुक्रवार को माहे रमज़ान के अलविदा जुमा की नमाज भारतगंज के बड़े ईदगाह में लगभग दो हजार, तैयबा जामा मस्जिद गारोपुर,भारतगंज में सात सौ, जुमा मस्जिद भारतगंज लगभग एक हजार, गाड़ीवान मस्जिद भारतगंज में लगभग पांच सौ, इस्लामिया स्कूल मस्जिद भारतगंज में लगभग एक हजार, पठान मस्जिद भारतगंज में लगभग आठ सौ, मांडा खास स्थित मस्तान शाह बाबा के मस्जिद में लगभग पंद्रह सौ, भारतगंज कस्बे के सोना शाह मस्जिद में लगभग एक हजार लोगों ने अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी। इसके अलावा क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले कूदर, हाटा, नकटी, सुरवांदलापुर, जफरा, दिघिया, अड़ार, चिलबिला आदि तमाम गांवों में भी माहे रमज़ान के अलविदा जुमा की नमाज पारंपरिक ढंग से पढ़ी गयी। एहतियातन एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर मांडा के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान शांति सुरक्षा हेतु पूरे क्षेत्र में लगे रहे। समूचे क्षेत्र में अलविदा जुमा की नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद अब लोग ईद की तैयारी में पूरे मनोयोग से लग गये।