मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। शुक्रवार सुबह राजमार्ग 76 पार कर रहे साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गंभीर दशा में इलाज हेतु प्राइवेट अस्पताल भेजा गया।
मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत आंधी चौराहे पर शुक्रवार सुबह बरहा कला गाँव निवासी नारेंद्र मिश्रा (45) पुत्र जितेंद्र कुमार मिश्र किसी काम से प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित आंधी चौराहा पार कर रहे थे, तभी प्रयागराज की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे नारेंद्र मिश्रा के सर में गंभीर चोट आ गई। सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए शहर रवाना हुए। सूचना पर पहुंचे दिघिया चौकी प्रभारी ने साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद कुछ लोग अज्ञात वाहन को बोलेरो तो कुछ लोग कार बता रहे थे।