मेजा, प्रयागराज (विमल पांडे)। तहसील क्षेत्र में इस समय मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में लोग तरह तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित होकर सीएचसी, पीएचसी सहित निजी हास्पिटलों की शरण में पहुंच रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा, रामनगर अंतर्गत गांवों में जानलेवा मच्छरों की लगातार बढ़ती तादाद से लोगों में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है। लोगों का कहना है कि मौसम के प्रतिदिन बदलाव से भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। दिन में तापमान का पारा चढ़ने से भी मच्छरों का प्रकोप तेज हुआ है।