![]() |
सुलमई घाट की फोटो वीडियो |
करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुलमई में बालू की अवैध निकासी मशीनरी के माध्यम से किया रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर रास्ते को खराब कर दे रहे हैं जिससे यातायात प्रभावित और दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ रही है। हाल में ही खनिज अधिकारियों द्वारा कुछ लोगों के नाम एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।
![]() |
सुलमई घाट |
देखा जाए तो अवैध खनन किसकी सह पर हो रहा है यह प्रश्न वाचक चिन्ह बना हुआ है। हाल ही में करछना थाना क्षेत्र के भगनपुर में पनचक्की के माध्यम से बालू निकासी का भी वीडियो वायरल हुआ था।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब समाचार चलाया जाता है तो आनन-फानन में वहां से लोग अपना सामान लेकर फरार हो जाते हैं कुछ दिन बाद माहौल शांत होने पर फिर से अपने कार्यक्रम में जुट जाते हैं। अब देखना है कि इस पर क्या कार्रवाई होती है..?