नैनी, प्रयागराज (अखिलेश शुक्ल)। नैनी क्षेत्र के अरैल देवरख रोड स्तिथ शिवनगर में 15 दिनों से ज्यादा 15 फीट का गड्ढा जल निगम के द्वारा खोदा गया है । शुक्रवार की रात इस गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आए दिन राहगीर गड्ढे में गिरकर घायल होते रहते हैं।स्थानीय लोगों के साथ संजय श्रीवास्तव , सुशील शुक्ला औऱ मनोज साहू ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं घट रही है। आये दिन कोई न कोई घटना इस गड्ढे के कारण हो रहा है । जल्द ही इस गड्ढे को टूटे पाइप लाइन को मरम्मत करवा कर भरा नही गया तो स्थानीय लोगों के साथ जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।