शनिवार सुबह प्रशासन की मौजूदगी में छतवा गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के उसकी गांव में हुए दो समुदायों के बीच मारपीट मामले में अस्पताल में हुई युवक ओमप्रकाश भारतीया पुत्र शिवशंकर भारतीया की मौत मामले में शुक्रवार को करीब पांच बजे शव घर पहुंचते ही ग्रामीण व रिश्तेदार आक्रोशित हो उठे थे। परिजनों ने कई मांगों को लेकर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। जिसमें भारी संख्या में उसकी गांव में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
सूचना पर डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय, एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार, एसडीएम मेजा जयजीत कौर मिश्रा, एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय ने शुक्रवार देर रात कई घंटों तक परिजनों को समझाने बुझाने में जुटे रहे। परिजनों की मांग रही कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। जिसमें उनके घर पर बुलडोजर चलवा दिया जाए। आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। मृतक ओमप्रकाश के बेटे व बेटी को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। सहित कई मांगे रही। देर रात प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शनिवार सुबह अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए।
शनिवार सुबह भारी संख्या पुनः फोर्स गांव पंहुच गई। एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार, एसीपी झूंसी विमल किशोर मिश्र, एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता ने मेजा सर्किल के पुलिस फोर्स के साथ मृतका ओमप्रकाश के शव के साथ अंतिम संस्कार के लिए सिरसा के छतवा गंगा घाट पर पहुंचे। हालांकि शांति पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। मृतक ओमप्रकाश का बेटा अमन भारत ने मुखाग्नि दी। मामले में शुक्रवार को दिनभर गांव में तनाव का माहौल रहा।