प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया झूंसी में शनिवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में भिड़त हो गई। जमीन कब्जाने पहुंचे पक्ष ने विरोध पर पथराव कर दिया जिसमें एक बुजुर्ग समेत कई लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रात में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स लगा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया निवासी हिकमत अली का आरोप है कि गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर अफजाल समेत अन्य लोग जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। अफजाल शनिवार को कई लोगों को लेकर पहुंचा और दीवार बनाने लगा। यह देखकर हिकमत अली के परिजनों ने विरोध किया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि उसने एग्रीमेंट करा लिया है। बात बड़ी और कब्जे को लेकर मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि विपक्षियों ने हिकमत अली के परिवार पर हमला कर दिया। ईंट और पत्थर मारने लगे। जो मिला, उसको पकड़कर पीटा गया। इस हमले में हिकमत अली के बड़े भाई 65 वर्षीय अहमद अली के सिर पर गंभीर चोट आ गई। वहीं अली का भतीजा आजाद भी जख्मी हो गया। झूंसी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर अफजाल, कयूम और अशरफ व 15 अज्ञात के खिलाफ पथराव, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उधर जख्मी अहमद अली को निजी अस्पताल से एसआरएन में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। एसआरएन से लेकर गांव तक हंगामा होने पर पुलिस पहुंच गई। रात में ही छापामारी करके पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में डीसीपी नगर दीपक भुकर का कहना है कि जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। रात में इलाज के दौरान जख्मी बुजुर्ग की मौत हो गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।