प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के शाहगंज में एक कमरे में मृत मिले महिला और पुरुष सिपाही के मामले में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। कानपुर और मथुरा से आए दोनों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर फूट-फूटकर रोते रहे। घटना के संबंध में दोनों के परिवार वालों ने चुप्पी साधे रखी। पोस्टमार्टम के बाद शव को दोनों के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। महिला सिपाही का रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।पुरुष सिपाही के परिजन शव को लेकर अपने जनपद मथुरा के लिए रवाना हुए।
पोस्टमार्टम हाउस पर सिपाही राजेश वैष्णव के पिता और भाई के साथ ही पत्नी नीतू भी पहुंची थी। उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की। किसी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस अफसरों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्या थी। उधर, मथुरा ले जाने से पहले सिपाही राजेश वैष्णव का शव पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां सलामी दी गई। पिता और भाई ने पार्थिव शरीर पर रोते हुए पुष्पमाला चढ़ाई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह से संभाला।
पुलिस लाइन में पार्थिव शरीर को इंस्पेक्टर ने सलामी दी। इसके बाद परिजन पार्थिव शरीर लेकर मथुरा के लिए रवाना हुए। पोस्टमार्टम हाउस पर शव से लिपटकर पिता और भाई रोते रहे। घटना की जानकारी होने के बाद वह दोनों सुबह ही मथुरा से प्रयागराज पहुंच गए थे।