खनन माफियाओं को नहीं है स्थानीय पुलिस प्रशासन का डर
खुलेआम पनचक्की लगाकर नदी के बीचोंबीच हो रहा अवैध बालू खनन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र व मेजा थाना क्षेत्र के बीचोंबीच स्थित टोंस नदी में खनन माफिया खुलेआम पनचक्की लगाकर अवैध बालू खनन कर नदी का सीना छलनी कर रहे हैं। मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन बनाए हुए है। खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन में संलिप्त हैं और उन्हें स्थानीय पुलिस प्रशासन का खौफ बिल्कुल भी नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब खेल खनन विभाग के संरक्षण में हो रहा है। जिसमें टोंस नदी से अवैध बालू निकाली जा रही है।
वायरल वीडियो करछना थाना क्षेत्र के सुलमई घाट व मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत शाहपुर घाट का बताया जा रहा है। जिसमें पनचक्की से टोंस नदी में बालू का अवैध खनन हो रहा है। खनन माफिया एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर अवैध बालू खनन कर रहे हैं। खनन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी भी इनके आगे हैं नतमस्तक हैं। वायरल वीडियो करछना थाना क्षेत्र के सुलमई घाट व मेजा थाना क्षेत्र के शाहपुर घाट का बताया जा रहा है। जिसपर पनचक्की लगाकर के टोंस नदी की मध्य जलधारा से बालू निकासी की जा रही है।