प्रयागराज (राजेश सिंह)। जहां एक ओर नवरात्र में लोगों ने नौ दिन देवी आराधना में बिताए, वहीं अष्टमी के दिन एक बेटे ने नशे के नाम पर पैसे देने से इन्कार करने पर अपनी बूढ़ी मां की डंडे से पिटाई कर दी। मामला अतरसुइया थाना क्षेत्र का है। 82 वर्षीया पीड़ित मां राधा रानी ने अपने सगे बेटे विश्वास सिंह के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। बूढ़ी मां ने पुलिस से अपना दर्द बयां किया। कहा, मेरा बेटा असामाजिक तत्वों के साथ रहकर नशे का आदी हो गया है। आए दिन नशे की हालत में मारता-पीटता। कहता है-मुझे शराब पीने के लिए पैसे दो और किसी से रिश्ता न रखो, नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा।
आरोप है कि मंगलवार को दुर्गा अष्टमी के दिन वह सत्संग सुनने के लिए जा रही थीं तो बेटे ने इसका विरोध किया। कहा, मुझे पैसे देखकर जाओ, जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो वह उन्हें मुक्के व डंडे से मारने-पीटने लगा। शोर-शराबा सुनकर उनकी नातिन कोमल पहुंची और फोन कर अपनी बड़ी बहन को बुलाकर बीच बचाव करने लगी तो विश्वास ने उसे भी मारापीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने बेटे विश्वास सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।