Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस चौकी के बगल बंगलिया पहाड़ बना अवैध विस्फोटक कारोबार का गढ़

SV News

भारतगंज चौकी प्रभारी के मिली भगत से धड़ल्ले से अवैध कारोबार जारी

मांडारोड, प्रयागराज। (अभिषेक मिश्रा/राहुल यादव)। भारतगंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित बंगलिया पहाड़ अवैध विस्फोटक कारोबार का गढ़ बन गया है। मध्य प्रदेश बार्डर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भारतगंज चौकी क्षेत्र में आता है,जिसे खदान माफिया खरीदते हैं। तय मानकों को दरकिनार कर विस्फोटक का इस्तेमाल कर खदानों में धमाके कराते हैं। इससे आसपास के गांव वाले सहमे रहते हैं। उनकी घरों की दीवारें तक दरक गई हैं।कई लोग जख्मी हो चुके हैं। कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं। विस्फोटक का ये कारोबार और खदानों में हो रहे धमाकों ने आसपड़ोस के गांवों की दुर्दशा कर रखी है। कभी-कभी यही विस्फोटक लोगों व मजदूरों की जान ले लेता है।वहीं, अवैध तरीके कराए जा रहे धमाकों से आसपास की जमीन बर्बाद हो रही है। पत्थर सड़कों तक सट गए हैं। मकान पहाड़ से सटे मकान व सड़कें बर्बाद हो चुकी है।

नियमों की ऐसे उड़ाई जा रही धज्ज्यिां

तय समय में दोपहर बारह से दो के बीच ब्लास्ट करना चाहिए लेकिन ब्लास्ट कभी भी कराए जाते हैं। ब्लास्टिंग में प्रतिबंधित ओनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए मगर खनन माफिया मुख्य रूप से इसी का इस्तेमाल करते हैं। तभी उसकी क्षमता अधिक होती है।
ब्लास्टिंग के लिए पहाड़ में दो इंच का होल कर उसमें ईडी लगानी चाहिए मगर यहां छह इंच के होल में ईडी लगाते हैं। इससे अधिक पहाड़ टूटता है। ब्लास्टिंग से पहले पूरे इलाके में एनाउंसमेंट करना अनिवार्य है पर ये नहीं होता है। सुरक्षा उपकरण भी मजदूरों को मुहैया नहीं कराया जाता है। ऐसे तमाम नियमों को ताक पर रखकर ब्लास्टिंग कराई जाती है।

आखिर में अवैध खनन पर रोक लगाएगा कौन

मांडा क्षेत्र के भारतगंज बंगलिया पहाड़ पर अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है । जबकि अवैध खनन से प्राकृतिक संपदा व पहाड़ धीरे- धीरे समाप्त हो रहे हैं। मांडा के भारतगंज बंगलिया पहाड़ी आदि क्षेत्रों में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। खनन माफियाओं पर कार्रवाई की बजाय खनन विभाग मौन धारण किए हुए है ।मांडा के पहाड़ी क्षेत्रों में अवैध खनन एक बड़ी समस्या बनी हुई ।खनन विभाग द्वारा लीजधारकों को खनन के लिए सीमांकन कराया जाता है। बावजूद इसके लीजधारक मनमानी करते हुए अपनी सीमा से इतर अवैध खनन कराकर सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ खनन माफिया भी धड़ल्ले से पहाड़ी क्षेत्रों में अवैध खनन करा रहे हैं। अवैध खनन से पहाड़ और प्राकृतिक संपदा का दोहन भी कर रहे हैं। खनन विभाग इन खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने की बजाय मौन धारण किए हुए हैं। मांडा के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। बता दे की खनन माफियाओं द्वारा पहाड़ों को बारूद से इस कदर उड़ाया जा रहा कि आसपास के लोगों मे दहशत व्याप्त है।आए दिन हो रहे लीज की आड़ में अवैध खनन में माफिया लगातार पहाड़ उजाड़े जा रहे हैं और प्रशासन मौन बना हुआ है। वहीं क्षेत्रीय ग्रामीण की माने तो भारतगंज चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह के मिली भगत से अवैध खनन कराया जा रहा है। इलाकाई पुलिस ओवरलोड गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती इसका नतीजा यह है की सड़को पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेन्द्र सिंह ने बताया की मामले की जांच कर उचित कारवाई की जाएगी। इसके अलवा खनन विभाग से वार्ता कर जांच भी कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad