Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जनता से नहीं कानूनी दावपेंच से जीतना चाहतीं हैं भाजपा: उज्जवल

sv news


प्रयागराज (राजेश सिंह)। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को आपार जनसमर्थन मिलता देखकर भाजपाई बौखला कर कानूनी दांव पेच से पर्चा खारिज कराने के लिए लग गये लेकिन उसमें भी सफलता नहीं मिली। उक्त बातें जिला कचेहरी में अधिवक्ताओं के बीच जनसम्पर्क करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि जिस किसान आंदोलन 2020 कोविड काल में मुकदमे का जिक्र किया भाजपा प्रत्याशी ने उसकी कोई भी जानकारी मुझे नहीं थीं पर्चा जांच के समय भाजपा प्रत्याशी के आरोप के बाद मुझे अपने ऊपर लिखे गए मुकदमे और धारा की जानकारी हुई। उसकी कोई भी नोटिस समन मुझे नहीं दिया गया और आज की तारीख तक कोई चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नहीं किया गया ।समान्य तौर पर होता था कि किसी भी धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस लाइन लाया जाता हैं और सांयकाल को सभी को छोड़ दिया जाता हैं उसमें कोई व्यक्तिगत मुकदमा नहीं दर्ज होता हैं पर रातों रात मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज हो जाता हैं।उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ताजुब की बात यह है कि मुकदमे की जानकारी मुझे नहीं उसकी जानकारी भाजपाइयों को कैसे हो गई यह उनकी मंशा दर्शाती हैं। जनसम्पर्क में इफ्तिखार अहमद, विनोद चन्द्र दूबे, अंसुमन मिश्रा, विनय कुशवाहा,शेष उपाध्याय,कमला ओझा,राजकुमार शुक्ला, अखिलेश झा,राजेश्वर मिश्रा, राहुल शुक्ला, रविन्द्र यादव,रेहान अहमद,आदि लोग रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad